बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, 8.65 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹700 की नकदी बरामद
बहादराबाद । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 8.65 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹700 की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चार जुलाई को रिसर्च कॉलोनी के पास एक खंडहर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली गई।