भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, बोलीं-शिवभक्तों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य
भगवानपुर । कस्बे में श्री परसराम सैनी सेवा ट्रस्ट की ओर से तीसरा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कावड़ियों को दवाई वितरित की। उन्होंने कहा कि सावन पवित्र माह है। हमारा परम सौभाग्य है कि दूर दूर से शिवभक्त हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचते है उनका बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हमारी जिम्मेदारी है। विधायक ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। इस मौके पर तारवती फार्मेसी कॉलेज रुड़की के चेयरमैन पंकज शर्मा, ट्रस्ट के संस्थापक परसराम सैनी, पूर्व चेयरमैन अनुज कुमार सैनी, चौधरी बीरबल सिंह, डॉ मयंक सैनी , दीपक सैनी, अर्जुन सैनी ( गुलशन कुमार ) नव्या कंस्ट्रक्शन, सुनील सैनी, अजय सैनी, मुनीश सैनी, नितिन सैनी,नवीन सैनी, राजपाल सैनी , संजय सैनी ,नफीस अहमद, नितिन कुमार , राजेश सैनी , विजय सिंह, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

