भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए के जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की धरपकड़ जारी, एसएसपी ने किया चोरी की घटना का खुलासा

भगवानपुर। थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने एक आरोपी को लाखों के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है।भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी तौकीर आलम व अब्दुल माजिद ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके घर मे रखा जेवर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया और चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी तौसीफ पुत्र हसीब निवासी थाना नागल जनपद सहारनपुर को खेलपुर भगवानपुर लिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अभी 3 माह पूर्व ही सहारनपुर जेल से रिहा हुआ था, उसपर कई मुकदमे दर्ज है जिनकी पैरवी करने व स्मैक का नशा करने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस काम मे उसका एक साथी हसीब पुत्र मुस्तकीम निवासी जिला सहारनपुर भी शामिल हैं। पुलिस ने भगवानपुर में हुई दोनों चोरियों का सौ प्रतिशत माल भी आरोपी से बरामद किया है।भगवानपुर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका एक साथी अभी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का माल जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है बरामद किया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भगवानपुर और सहारनपुर में 11मुकदमे दर्ज हैं।
