भगवानपुर पुलिस ने सड़कों पर दौड़ रही बिना नम्बर की पंद्रह बाइकों को सीज किया, कार्रवाई देख बाइक संचालकों में हड़कंप मचा रहा
भगवानपुर । पुलिस ने सड़कों पर दौड़ रही बिना नम्बर की पंद्रह बाइकों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया है। कार्रवाई देख बाइक संचालकों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने आपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और कस्बा भगवानपुर, खानपुर चौक, काली नदी, मण्डावर बार्डर व तेज्जुपुर आदि से बिना नम्बर प्लेट की 15 मोटरसाइकिल पकड़ ली। सभी बाइकों को सीज करने के साथ ही बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस कर कार्रवाई देखकर वाहना चालकों में हड़कंप मचा रहा। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि बिना चेकिंग अभियान के तहत बिना नंबर की 15 बाइको सीज की गई है। बिना हेलमेट के वाहन चला रहें चालकों का सख्त चेतावनी दी गई है।