शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 के एफ ब्लॉक और एस क्लस्टर में खराब पड़े हैंडपंप की समस्या का भाजपा सभासद शीतल पुंडीर ने लिया संज्ञान, कराया समस्या का निवारण, कहा-जनता की समस्याओं का तुरंत होगा समाधान, उनके अनुरुप कराए जाएंगे विकास कार्य
शिवालिक नगर । वार्ड नंबर 5 के एफ ब्लॉक और एस क्लस्टर मै काफी समय से खराब पड़े हैंडपंप की समस्या से क्षेत्र वासियों ने भाजपा सभासद शीतल पुंडीर को अवगत कराया। जिस पर सभासद शीतल पुंडीर ने तत्काल संज्ञान लेकर जल विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का निदान कराया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने सभासद का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा सभासद शीतल पुंडीर ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए वह हर समय उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो जनता से वायदे किए थे उन सभी को पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश है। वार्ड का चहुंमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । नाली व सड़कें चकाचौंध होगी। वार्ड वासियों को हर एक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के वह जुटी हुई है ।