रुड़की में भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, की जन जन तक पहुंचाने की अपील

रुड़की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 101 वें एपिसोड का प्रसारण किया गया। रुड़की में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना और उसे जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

भाजपा पश्चिमी मंडल में पनियाला रोड स्थित पार्षद के कैंप कार्यालय पर मन की बात को सुना गया। मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर ने बताया प्रधानमंत्री ने मन की बात में वीर सावरकर का जिक्र करते हुए कहा कि वीर सावरकर का व्यक्तित्व ताकत और उदारता का था। उनका निडर और स्वाभिमानी स्वभाव गुलामी की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सका। वहीं प्रधानमंत्री ने नोएडा, गुरुग्राम और तमिलनाडु के म्यूजियम का भी जिक्र किया। इस अवसर पर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, मांगेराम चौधरी, अमित प्रजापति, कुलदीप तोमर, विकास प्रजापति, नरेंद्र सिंह तोमर, मांगेराम प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, ललित चौधरी, फिरोज, गोपालदत्त धस्माना, नरेंद्र तोमर, प्रेमपाल सिंह, आलोक राठी, मोहसीन, रमेश और निशांत राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share