रुड़की में लकड़ी के कारखाने में आग लगने से मची अफरा तफरी, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया
रुड़की । लकड़ी के कारखाने में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब चालीस हजार का नुकसान बताया जा रहा है।
अब्दुल हसन का ग्रीन पार्क कॉलोनी गली नंबर 18 रामपुर चुंगी के पास लकड़ी कारखाना है। जहां पर काफी सामान रखा हुआ था। सुबह के वक्त वहां अचानक आग लग गई। क्षेत्रवासियों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ पाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी नजाकत अली, विपिन और हरीश चंद्र मौके पर पहुंचे। अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए और जल्दी आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन टीम ने बताया कि कारखाने में फर्नीचर बना जाता है। करीब चलीस हजार के आसपास का नुकसान मालिक ने बताया है।