पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, की दीर्घायु की कामना
भगवानपुर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रमेश पोखरियाल निशंक की दीर्घायु की कामना की। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि रमेश पोखरियाल निशंक प्रदेश के लोकप्रिय नेता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश में विकास के कई किर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करके उन्होेंने देश के बच्चों का ध्यान रखते हुए उनका भविष्य सुरक्षित करने का कार्य किया। इस मौके पर देवेंद्र अग्रवाल, नीटू सिंह, मोहित यादव, सुमित चौहान, नीतिन सैनी, सुरेंद्र वर्मा, आवेश चौहान, सुशील राठी, डॉ राजेश सैनी, सानिध्य कौशिक, नीशू प्रजापति, सूरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

