रुड़की। अंतरराष्ट्रीय मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल के अवसर पर श्रीगोपालनारसन द्वारा लिखित पुस्तक ‘श्रीमद्भागवत गीता शिव परमात्मा उवाच ‘ का विमोचन जापान की वरिष्ठ हिन्दी सेवी डा. रमा पूर्णिमा शर्मा, ब्रिटेन में हिंदी शिक्षिका जया वर्मा ,नेपाल के हयग्रीव आचार्य और रूस से श्वेता सिंह ऊमा की मौजूदगी में भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार डॉ विदुषी शर्मा,पर्यावरण विद विजय पंडित,कवि रामगोपाल भारतीय व गीतकार सुरेंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से किया। यह पुस्तक ब्रह्माकुमारीज के ईश्वरीय ज्ञान और श्रीमद्भागवत गीता के मर्मज्ञ विद्वानों के अनुभव पर आधारित है।लेखक श्रीगोपालनारसन ने इस पुस्तक में श्रीमद्भागवत गीता को परमात्मा की वाणी सिद्ध किया है।
Leave a Reply