रुड़की। एएसडीएम रुड़की द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके बाद व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने आज एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, सहायक आयुक्त एसपी गुप्ता व अन्य कर्मचारियों के साथ दुर्गा चौक से होते हुए एसडीपीसी कॉलेज, आर्य कन्या, बीटी गंज आदि कई जगहों पर अतिक्रमण को लेकर मास्टर प्लान चलाया। इस दौरान जेएम अभिनव शाह ने बताया कि बाजारों में अक्सर लोग अतिक्रमण कर देते है, जिसके कारण बाजारों में भीड़ होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आम लोगों को परेशानी उठानी पडती है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब तक जेएम ने मास्टर प्लान जारी रखा, दुकानदार बैचेन नजर आए।
Leave a Reply