औद्योगिक क्षेत्रों का केमिकल युक्त पानी तालाब में मिल रहा, ग्रामीण की शिकायत का विधायक ममता राकेश ने लिया संज्ञान, जिला प्रदूषण अधिकारी ने टीम के साथ किया निरीक्षण

भगवानपुर । कस्बे स्थित तालाब में औद्योगिक क्षेत्रों का केमिकल युक्त मिलने की ग्रामीणों की शिकायत का विधायक ममता राकेश ने संज्ञान लिया।

मंगलवार को विधायक ममता राकेश ने जिला प्रदुषण अधिकारी व उनकी टीम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने अधिकारियों से शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए।

विधायक ममता राकेश ने कहा कि ग्रामीणों की ओर उन्हें अवगत कराया था कि तालाब में केमीकल युक्त पानी आ रहा है जिसका तत्काल संज्ञान लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिला प्रदुषण अधिकारी राजेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शिकायत का समाधान करने के लिए उनके द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर फारुक प्रधान, सलीम अहमद, राव तलहा, इशरार, अरशद मास्टर, नवाब अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *