राजकीय फार्मसी अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर ब्रिजेश कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने दी बधाई
रुड़की । आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आर. के. सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल वर्मा ने ब्रिजेश कुमार जिला अध्यक्ष के साथ हरिद्वार जनपद के जिला मंत्री एस० पी० बडौला के नेतृत्व में मुल्य चिकित्सा अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर सवंर्ग हित के मुद्दे पर मासिक बैठक के आयोजन पर विचारविर्मश किया गया। जिस पर सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आर० के सिंह ने ब्रिजेश कुमार जिला अध्यक्ष राजकीय फार्मसी अधिकार संघ को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि फार्मेसी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होता है और आप और हम मिलकर जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे। ब्रिजेश कुमार जिला अध्यक्ष ने सी. एम. ओ. का धन्यवाद के साथ साथ संवर्गहित के कामों पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर विपिन बर्मन, जिला उपाध्यक्ष राजीव गोयल, बिन्दु गुप्ता, उमेश मैदानी, पंकज वत्स, अरुण जोशी, रविधामा, अरविंद चौधरी, सुनील आदि मौजूद रहे।

