बहादराबाद थाना क्षेत्र के 35 एसपीओ को सीओ सदर ने किया सम्मानित, उत्कृष्ट योगदान पर दी बधाई, भविष्य में भी पुलिस के साथ मेला त्योहारों में योगदान देने के लिए कहा

बहादराबाद । कावड़ मेले के दौरान एसपीओ बन व्यवस्था बनाने में सहयोग करने वाले क्षेत्र के 35 लोगों को सीओ सदर ने सम्मानित किया। सीओ सदर जितेंद्र मेहरा ने एसपीओ को उनके उत्कृष्ट योगदान पर बधाई दी। इस अवसर पर एसपीओ नीरज चौहान, कृष्ण कुमार, राजीव शास्त्री, राहुल कुमार, नरेश चौहान, शशि चौहान, अमन कुमार, ललित चौहान, त्रिवेश सैनी, श्याम कुमार, आतिश गिरी, प्रवीण, धर्मेन्द्र कश्यप, इरशाद, रितिक कुमार, रुपेश चौहान, अरमान, शाहरुख, प्रशान्त, विवेक सैनी, राशिद, प्रह्लाद, शौयब, आकाश, अंकुश, विनोद, अजीम, अभिषेक सहगल, मसकूर, विशाल, पवन, राशिद, मोमीन आदि को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *