रुड़की । कीटनाशक विक्रेता समिति के अध्यक्ष जोध सिंह पुंडीर ने हरिद्वार के मुख्य कृषि अधिकारी और कृषि रक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर बताया है कि हरिद्वार से सटे मुजफ्फरनगर की एक कीटनाशक दवा बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी लक्सर के देहात क्षेत्र में घूमकर किसानों का अपनी कंपनी की कीटनाशक दवाएं बेच रहे हैं। आरोप लगाया कि उनकी दवा बेहद ही घटिया है और नकली की श्रेणी मे आती हैं। इन दवाईयों के इस्तेमाल से फसलों पर ही नहीं बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यही नहीं उनके पास स हरिद्वार जनपद मे कीटनाशक दवा के कारोबार का लाइसेंस भी नहीं है। उन्होंने कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
Leave a Reply