हरिद्वार में बढ़ते ई रिक्शाओं को देखते हुए व्यापक प्लान तैयार, डीएम की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

हरिद्वार । हरिद्वार में बढ़ते ई रिक्शाओं को देखते हुए व्यापक प्लान तैयार किया गया है, जिससे ई रिक्शाओं की संख्या सीमित होने के साथ ही रूट भी तय किए जाएंगे। प्लान को परिवहन आयुक्त को भेजा गया है, वहां से अनुमति आते ही इसे हरिद्वार में लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बैठक में यह जानकारी दी।

बुधवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों से ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के सम्बन्ध में एक कॉम्प्रिहेंसिव प्लान बनाने के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि ई-रिक्शओं का रूट निर्धारण, उनकी संख्या को सीमित रखने, मेला आदि पर्वों में क्या व्यवस्था रहेगी आदि के सम्बन्ध में एक कॉम्प्रिहेंसिव प्लान तैयार कर सम्भागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के माध्यम से परिवहन आयुक्त उत्तराखंड को प्रेषित किया गया है तथा जैसे ही इस सम्बन्ध में जो भी दिशा-निदेश प्राप्त होते हैं, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम लक्सर जीएस चौहान, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, ईई लोक निर्माण रुड़की एमए खान, एनएचएआई से आलोक शर्मा, अमित शर्मा, एसीएमओ एके तोमर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *