शहीदों के सपनों का भारत बनाने की ज़िम्मेदारी देश के हर नागरिक की: सुशील राठी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
मंगलौर । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर में धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश का राष्ट्रीय पर्व है, आजादी का यह दिन हमें महान क्रांतिकारियों की बदौलत देखने को मिला है। आज आजादी की जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं वह देश भक्तों की कुर्बानी की बदौलत मिली है। उन्होने कहा कि देश के महान सपूतों ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज देश की खुशहाली और स्मृति के लिए हम सब को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता हैं तभी हम देश को विश्व गुरू का दर्जा दिला पाएंगे।
उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने की ज़िम्मेदारी देश के हर नागरिक की है देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के देने के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है। हम आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं आने वाले 25 वर्ष भारत को चरमोत्कर्ष पर ले जायेंगे जिसके लिए देश के युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष बृजपाल सिंह, समिति के संचालक सईद अहमद, अनिल कुमार, ओमपाल, प्रेम सिंह, परिषद के संचालक इजहारुल हसन, अमीचंद, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, पारुल कुमार, विशुतोष राठी, अभिराज, रीना नौलिया, ओमप्रकाश वर्मा, विजय कुमार, मामराज पवार, पृथ्वीराज चौहान, मौoहनीफ मुकेश कुमार, सुबोध कुमार अनिल राठी, जयगोपाल कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, दिनेश सकलानी, वीरेंद्र कुमार पाल, छोटेलाल, मनोज कुमार, पूरन सिंह,लालाराम,समुद्दीन अली अहमद,अजय कुमार, सुनील चंद्र सेमवाल, शिवराम, पंकज कुमार, सुधांशु त्यागी, राजकुमार, नरेश तोमर, राज सिंह, नकुल चौहान, उज्जवल, अजीत सिंह, हेमंत यादव, सर्वेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, आदेश शर्मा, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार अजय कुमार, नरेश देवी, सत्येंद्र शर्मा, विमलेश कुमार, भारत सिंह आदि उपस्थित रहे।