भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की चिंता किए बिना जन सेवा में लगे हैं: नरेश बंसल, सेवा ही संगठन के तहत 300 ग्रामीणों को वितरित की गई कोरोना किट

रुड़की । भाजपा के अभियान सेवा ही संगठन के तहत सुनहरा के जीवन दीप आश्रम में कोरोना किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तीन सौ लोगों को कोरोना किट दी गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की चिंता किए बिना जन सेवा में लगे हैं। कहा कि विपक्षी दलों के नेता लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना को लेकर छवि ख़राब करने का काम किया है। पवित्र कुम्भ के नाम पर राजनीति कर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाई गई है। भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी और युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सागर गोयल ने कहा कि 30 मई से किट वितरण अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके तहत जिले में अभी तक 3000 से अधिक कोरोना किट बांटी गई हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,प्रशांत पोसवाल, ब्रजपाल धीमान, मोहित अग्रवाल, अजय सैनी, शोभाराम प्रजापति, प्रमोद चौधरी, प्रतिभा चौहान, हेमा बिष्ट, संजय कश्यप, मनोज कुमार, मंजु भारती, नीलम रानी, सोनू कश्यप, कविता कश्यप, सपना धारीवाल, आशा धस्माना, पंकज नंदा, पूजा नंदा, सावित्री मंगला, पप्पू कश्यप आदि मौजूद रहे।
