रुड़की में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रुड़की । रुड़की में फिर से कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है देर रात आई रिपोर्ट में रुड़की के तीन और लंढौरा व भगवानपुर में एक एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण का दायरा लगातर बढोत्तरी की ओर है सप्ताह भर में शायद ही ऐसा कोई दिन बचा हो जब रुड़की में कोई कोरोना का नया मामला सामने नही आया हो। गुरुवार को दिन में तीन मामले सामने आए थे जिसमें सिविल अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी उसकी ढाई माह की बेटी और पुरानी तहसील की महिला शामिल थे। उसके बाद गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में फिर से पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें मिलाप नगर रूडकी का 18 वर्षीय युवक, रामनगर रूडकी का 43 वर्षीय व्यक्ति, चावमण्डी में 26 वर्षीय युवक, लंढौरा निवासी 55 वर्षीय महिला और भगवानपुर निवासी 30 वर्षीय युवक शामिल है। इसके साथ ही रुड़की में अब कन्टेन्टमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रुड़की का सत्ती मोहल्ला,इमलीरोड, पुरानी तहसील, आदर्शनगर, ग्रीन पार्क, आकाशदीप एन्क्लेव पहले ही कन्टेन्टमेंट जोन में शामिल है। अब रामनगर, चावमण्डी और मिलापनगर भी कन्टेन्टमेंट जोन में शामिल होने के साथ सील कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share