समाजसेवा ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा की पहचान: सुनील अरोड़ा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला टीम की घोषणा, प्रमोद पांधी को मिली जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
हरिद्वार । उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने सुनील अरोड़ा को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर उनका स्वागत किया गया। सुनील अरोड़ा ने जिला टीम की घोषणा करते हुए प्रमोद पांधी को जिला अध्यक्ष, राम अरोड़ा को महामन्त्री एंव अनिल पुरी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। सुनील अरोड़ा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि पंजाबी समाज के हितों को ध्यान में रखकर नवगठित टीम अपने कार्यो को अंजाम देगी। समाजसेवा से ही संगठन की पहचान है। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। जनहित के मुद्दों को पंजाबी समाज एकजुट होकर हल करने का प्रयास करेगा। सुनील अरोड़ा ने कहा कि समय समय पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देती चली आ रही है। कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी ली गयी। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ भोजन भी नियमित रूप से प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर समाजसेवा में अपना योगदान देना चहिए। उन्होंने नवगठित टीम को पंजाबी हितों में काम करने का आह्वान किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कर्ण मलहोत्रा, सुरेश कोचर, प्रदेश मंत्री बिमलेश आहूजा, राजू ओवराय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल खुराना, राकेश मलहोत्रा, राजेश गुलाटी, शशि मन्चन्दा, सुनील तलवार, दुर्गेश खन्ना, संजय अरोड़ा, राजन सेठ, श्रीकुन्ज भसीन, नारायण आहूजा, दीपक टन्डन, मुकेश आहूजा आदि उपस्थित रहे।