रामपुर चुंगी से मच्छी मोहल्ला तक बदहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

रुड़की । रामपुर चुंगी से मच्छी मोहल्ला तक बदहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी भी इसमें शामिल हुए। तहसीलदार को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है।

रामपुर चुंगी से लेकर मच्छी मोहल्ला चौक तक सड़क बदहाल है। बीते दिनों हुई बारिश में सड़क और खराब हो गई। इस पर हर रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं। सोमवार को परेशान स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख अहमद जमां ने कहा कि करीब 12 साल से रामपुर से मच्छी मोहल्ला जाने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में है। इस मार्ग पर सैकड़ों गड्ढे हैं जिनके कारण अक्सर लोग चोटिल होते हैं। कई बार ई-रिक्शा पलट चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जमाल अहमद ने कहा कि बदहाल सड़क के कारण लोगों का कारोबार ठप हो गया है। सड़क के गड्ढे बरसात के समय और भी खतरनाक हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *