देवभूमि जागृति फाउंडेशन ने पीसीएस पास करने पर कर्मवीर, रवि और आशीष को किया सम्मानित, कहा-युवाओं ने क्षेत्र व परिजनों का नाम किया रोशन
रुड़की । देवभूमि जागृति फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा में चयनित जिला हरिद्वार में सर्व समाज के प्रतिभाशाली ग्राम बाजुहेड़ी से कर्मवीर शर्मा लोक सूचना अधिकारी,नगला कुबड़ा से रवि कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, रूहालकी दयालपुर से आशीष शर्मा उप निबंधक गन्ना विभाग,लाठरदेवा हूण से सवर्णलता राजस्व कर विभाग का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में चयनित के परिजन के साथ-साथ देवभूमि जागृति फाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी, संस्कार भारती जिला महामंत्री एवं पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी,गढ़वाल संयोजक उत्तराखंड ओबीसी भाजपा, संरक्षक अनिल चौधरी ओर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी, राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी के द्वारा पटके और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संरक्षक समय सिंह सैनी के द्वारा सभी चयनित प्रतिभाशाली को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपके द्वारा इस कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सर्व समाज,परिवारजनों, शिक्षकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा के फाउंडेशन कई वर्षों से सर्व समाज कर संगठित और देश हित में कार्य करता आ रहा है। फाउंडेशन के माध्यम से सर्व समाज के सभी प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करता आ रहा है। जिससे कि युवा एवं नई पीढ़ी इन प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर अपना भविष्य बनाने का कार्य करेंगे। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी ने अपने अनुभवो को साझा करते हुए कहा कि भविष्य में फाउंडेशन के माध्यम से इसी प्रकार सम्मान समारोह उत्तराखंड के साथ-साथ देश के अन्य प्रदेशों में भी आयोजित किए जाएंगे।