देवभूमि जागृति फाउंडेशन ने एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल को किया सम्मानित
हरिद्वार । हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभागार में देवभूमि जागृति फाउंडेशन की ओर से समान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के सम्मान में आयोजित किया गया।उनके द्वारा जिला हरिद्वार में कानून व्यवस्था को न्यायोचित करने एवं नशा विरोधी अभियान के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल को देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी विवेक सैनी,राष्ट्रीय सचिव शानू सैनी के द्वारा फाउंडेशन का स्मृति चिन्ह बुके और सच्चे देशभक्त पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्यों एवं समाजसेवी विवेक सैनी के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में अपने वाहन को आजीवन निशुल्क के जाने की भी सराहना की और कहा कि युवाओं को विवेक सैनी से प्रेरणा लेने का कार्य करना चाहिए।उन्होंने बताया कि देश के नागरिकों को पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की भावना लेकर देश में कानून व्यवस्था को सुरक्षित कर एवं सामाजिक बुराइयों जिसमें दहेज प्रथा,भ्रूण हत्या,बालिकाओं हत्या एवं गौ हत्या आदि को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया जाने पर उन्होंने आभार मे एवं धन्यवाद व्यक्त किया।