हरेला पर्व पर नीम के 5000 पौधे ग्रामीणों को बांटे, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने पौधे कस्बेवासियों व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में रोपित करने के लिए दिए

झबरेड़ा । रॉयल पब्लिक स्कूल प्रबंधक एवं पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने हरेला पर्व पर जहां स्कूल प्रांगण में नीम के पौधों की रोपाई की गई। वहीं 5000 नीम के पौधे कस्बेवासियों व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में रोपित कराने के लिए ग्रामवासियों को दिए गए। हरेला पर्व पर रॉयल पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधक पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि नीम का पेड़ एक औषधीय पेड़ है इससे जहां ऑक्सीजन प्राप्त होती है। वही इस पेड़ की छाल पत्ते फल कई रोगों में काम आते हैं। इस समय खेतों में खड़ी फसलों में चाहे वह गन्ने की फसल हो या गेहूं धान या पशु चारे की फसल शुरू से ही फसलों में रोग लगने के कारण कीटनाशक दवाइयों का योग किसानों द्वारा विवश होकर किया जाता है। इसे देखते हुए अब खेतों में डाले जाने वाला यूरिया खाद नीम लेपित आ रहा है इससे भी नीम का उपयोग किया जा रहा है। पर्यावरण शुद्ध होगा तो हवा भी शुद्ध व स्वच्छ होगी और पर्यावरण शुद्ध हो इसके लिए सभी को नीम पीपल आदि के पेड़ लगाने होंगे। इस अवसर पर डॉ. गौरव चौधरी, चौधरी बिरम सिंह, रमेश सैनी, डॉक्टर जोध सिंह, राजवीर सिंह, संजीव सैनी, अतुल जैन, मुकेश कश्यप, डॉक्टर सत्येंद्र मित्तल, फकीरचंद, रामअवतार, मदन सिंह खालसा, अरविंद कुमार, राजपाल सिंह आदि उपस्थित थे। वही थाना झबरेड़ा परिसर में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा हरेला पर्व मनाते हुए बेल, पीपल, जामुन, नीम आदि के पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि थाना परिसर सहित थाने के आसपास हरेला पर्व पर 40 पौधे लगाए जाएंगे।
