एसएसडीपीसी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में पर्यावरण दिवस मनाया गया
एसएसडीपीसी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में पर्यावरण दिवस मनाया गया
रुड़की । आज एस एस डी पी सी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इसी के साथ-साथ विद्यालय की छात्राओं ने ‘एक वृक्ष मां के नाम’ लगाकर उन्हें पोषित करने तथा उनकी रक्षा करने का दायित्व भी लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी ने छात्राओं को संदेश दिया कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सदा प्रयास करते रहना चाहिए। केवल एक दिन वृक्ष लगाना काफी नहीं पूरे वर्ष उन वृक्षों की देखभाल करना भी आवश्यक है।
इस अवसर पर अंजू सिंघल, बीना नेगी, कु. स्वाति राठौलिया, कु. दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, बबीता गुप्ता, मेनका, कु. स्वाति, अनुराधा, कु. दीप्ति सैनी, अनिता रानी, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी, डोली, वीना कालरा, गीता छाबड़ा, इंदुमति शर्मा, अभिलाषा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।