पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर स्पर्श गंगा ने किया पौधारोपण
हरिद्वार । स्पर्श गंगा दस दिवसीय निःशुल्क समर कैंप के नवे दिन गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एंजेल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि चोहान, डैम किड्स की प्रधानाचार्य डॉ चित्रा शर्मा और समाजसेविका रीमा गुप्ता ,मनु रावत,और रीता चमोली ने बच्चों के साथ गंगा आरती की और पोधा लगाया।
प्रधानाचार्य रश्मि चोहान ने बच्ची से कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है। प्रत्येक पेड़, जल की बूंद और जीव हमारे अस्तित्व से जुड़े हैं। उन्होंने पेड़ लगाने, जल संरक्षण और प्लास्टिक के कम उपयोग का आह्वान किया। डा चित्रा शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया रीमा गुप्ता ने कैंप में डांस और योग का प्रशिक्षण देने वाली कनक आत्रे और रिद्दीश्री राजवंश को सम्मानित किया और कहा कि कनक आत्रे और रिद्धिश्री राजवंश ने इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा पास की है।
यह बेटिया कैंप के जरूरतमंद परिवार के पचास बच्चों को रोज़ चार घंटे निशुल्क पढ़ाती है वह सभी बच्चों के लिए रोल मॉडल है सभी बच्चों के मन में जब इसी तरह देशप्रेम और सेवाभाव होगा तभी हम अपने देश को आगे ले जाएँगे विकसित भारत का संकल्प पूरा कर पाएगे। प्रधानाचार्य रश्मि चोहान ने कैंप में बच्चों को चाकलेट,पेस्ट्री,समोसे,जूस और चित्रा शर्मा ने सभी बच्चों को फल बांटे।