फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख, दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

भगवानपुर । औद्योगिक क्षेत्र रायपुर स्थित बैटरी की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई कुछ ही देर में आग ने अपना भयंकर रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंची दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक फक्ट्री का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित जेएस टेक्नोलॉजी फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक धुआं उठने लगा तभी कुछ ही देर में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । फैक्ट्री में धुआं और आग लगी देख फैक्ट्री कर्मियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में जानकारी दमकल को देने के साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तभी सूचना मिलते ही भगवानपुर फायर स्टेशन एल एफ एम अजब सिंह समेत दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग भयंकर लगी होने पर रुड़की से भी दमकल को दमकल को बुलाया गया दमकल की दोनों गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फैक्ट्री का लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो चुका था भगवानपुर फायर टीम के एफएम अजब सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद ही के नुकसान की जानकारी मिल पाएगी जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है वहीं फैक्ट्री प्रबंध तंत्र ने आग से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जाने की बात भी कही है।
