हेड कांस्टेबल के बेटे ने साथी संग मिलकर लूटी थी महिला से चेन, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की थपथपाई पीठ
हरिद्वार । ज्वालापुर पुलिस ने सुबह के वक्त टहलने जा रही कारेाबारी की पत्नी से असलहे की नोंक पर सोने की चेन लूटने की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने टिहरी में तैनात एक हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रुड़की और हरिद्वार में तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी नाबालिग से रुड़की की घटनाओं में लूटे गए जेवरात बरामद किए हैं। फरार साथी के हत्थे चढ़ने के बाद कारोबारी की पत्नी की चेन बरामद हो सकेगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।