आज देश में हर क्षेत्र में महिलाएं योगदान दे रही हैं, अध्ययन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं को किया गया सम्मानित
भगवानपुर । इमलीखेड़ा रोड़ स्थित नीलकंठ ढाबे के समीप अध्ययन एकेडमी स्कूल में महिला दिवस का कार्यक्रम बड़े ही सम्मान पूर्वक मनाया गया। जिसमें भाजपा नेता सुबोध राकेश ने मुख्य स्थिति के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुबोध राकेश ने मंडल महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुबोध राकेश ने कहा कि आज के हिंदुस्तान की नारी शक्ति हर प्रकार से संयुक्त रूप से अपने आप में बहुत सक्षम है। इस शुभ अवसर पर करणपाल चौहान, विपिन, शिखा चौहान,आकांक्षा चौहान, वैशाली चौहान,प्रतीक्षा चौहान,निशु सैनी,मोनिका सैनी,विशाखा सैनी, आंचल, तनु, प्रखर,पारुल, विकास चौहान,दीपक डेलना, पंकज बनारसी,आदि सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे l