भगवानपुर । हरेला पर्व पर भगवानपुर ब्लाक और सभी ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जयेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधारोपण जरूरी है। कहा कि जिसप्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप, जेई सचिन चौहान, पूर्व प्रधान गय्यूर आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply