ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने कि एक नेक पहल, महिला बंदियों को जेल से बाहर आने पर समाज कि मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास
रुड़की । जॉइंट मजिस्ट्रेट रूडकी नमामि बंसल रूडकी जेल मे बंद महिला बंदियों को आत्म निर्भर बनाने कि एक कोशिश के तहत महिला बंदियों को फेस मास्क,जुट के बैग ,कपडे के थेले और ग्लव्स बनाने का प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कराया गया है महिला बंदियों द्वारा अब तक काफी उत्साह दिखाते हुए 150 से 200 तक फेस मास्क बनाये गए है इस तरह के प्रशिक्षण से यही कोशिश कि जा रही है जब महिला बंदि जेल से बाहर जाये तो उनके सामने आजीविका चलाने कि कोई समस्या पैदा ना हो |