उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 7 सितंबर तक बढ़ाई गई, वर्तमान में लागू सभी छूट के साथ एसओपी जारी
देहरादून । कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच सरकार ने एहतियात के तौर पर उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि सात सितंबर सुबह छह बजे तक बढ़ा दी है। मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में लागू सभी छूट के साथ कर्फ्यू आगे बढ़ाया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो जाएगा। इसे देखते हुए सरकार ने वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू को मौजूदा प्रविधानों के साथ ही बढ़ाने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा जारी मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) में सभी प्रविधान वही रखे गए हैं, जो वर्तमान में लागू हैं।