कुलवंत सिंह चौहान बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, बोले अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर किए जाएंगे कार्य
हरिद्वार । शनिवार की देर शाम संपन्न हुए जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में कुलवंत सिंह चौहान अध्यक्ष, अनुराग चौधरी उपाध्यक्ष, उजागर सिंह पंवार सचिव, कुनाल शर्मा सहसचिव, सचिन कुमार बेदी कोषाध्यक्ष, संदीप वर्मा आय-व्यय निरीक्षक व राकेश नेगी पुस्तकाल्यध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। देर शाम संपन्न हुई मतगणना के बाद अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए कुलवंत सिंह चैहान को 252 मत, उपाध्यक्ष चुने गए अनुराग चौधरी को 380, सचिव निर्वाचित हुए उजागर सिंह पंवार को 161, सहसचिव चुने गए कुनाल शर्मा को 216, कोषाध्यक्ष चुने गए सचिन कुमार बेदी को 381, आय व्यय निरीक्षक चुने गए संदीप कुमार 323, पुस्तकाल्यध्यक्ष चुने गए राकेश नेगी को 285 मत प्राप्त हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रदीप जगता, सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट विनोद चंद्रा, एडवोकेट राजीव सैनी व गौरव ठाकुर ने चुनाव संपन्न कराया। देर रात संपन्न हुई मतगणना के बाद अधिवक्ताओं ने निर्वाचित कार्यकारिणी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलवंत सिंह चैहान ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए जाएंगे।वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर किया जाएगा तथा उनकी मांगों को उचित मंच पर रखकर समाधान कराया जाएगा। बार व बेंच के बीच सेतु का कार्य करेंगे।