मेरी माटी मेरा देश की बदौलत गुमनाम शहीदों को जाना: डाॅ निशंक, कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ

रुड़की । ब्लॉक परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा कर किया गया। सांसद निशंक ने सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई। उन्होंने रुड़की ब्लॉक की सभी पंचायतों को बधाई देते हुए कहा की राजधानी में बनने वाली अमृत वाटिका के हम सब साक्षी बनेंगे। अमृत वाटिका की सुगंध पूरे विश्व में जाएगी। उन्होंने कहा की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बदौलत ही हमें मानकापुर आदमपुर, कुंजा बहादरपुर, सुनहरा जैसे क्रान्तिकारी गांव के इतिहास के बारे में पता चला है।

इन गांव के क्रान्तिकारियों ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया है। इस कार्यक्रम की बदौलत ही हमने गुमनाम शहीदों को जाना है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहीदों के सम्मान में ये एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता, नारसन ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, भाजपा नेत्री रोमा सैनी, जिला महामंत्री अरविंद गौतम,रवि राणा, ठाकुर संजय सिंह,भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अफजाल अली,राव इनाम,राव नजाकत,राव काले खां पंकज नंदा,पूजा नंदा, दीपक सैनी, हितेश शर्मा, पवन तोमर, अमन त्यागी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *