भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बूथ स्तर पर कार्य कर रही: रचित अग्रवाल, बूथ 55/56 में दीवार लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ

भगवानपुर । बूथ अभियान सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा युवा नेता रचित अग्रवाल ने बूथ 55/56 पर पेंटिंग कर दीवार लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मंडल प्रभारी मधू त्यागी और नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, मंडल महामंत्री आशीष शर्मा के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई। कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली से भाजपा के स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी भाजपा का नेता अपने-अपने मंडलों में इस कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से करेंगे, उन्होंने कहा कि दीवार लेखन का कार्यक्रम राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम है और उसको बूथ तक ले जाना सभी कार्यकर्ताओं का कार्य है।

युवा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बूथ स्तर पर कार्य कर रही है और आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का राष्ट्र से लेकर प्रदेश स्तर तक अच्छा प्रदर्शन रहने वाला है। भाजपा एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शशक्त नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share