लोजमो वार्ड-वार्ड, गांव- गांव, पदाधिकारियों का चयन करके घोषित किया जाएगा: सुभाष सैनी, लोजमो युवा मोर्चा ने संगठन का विस्तार किया
रुड़की । लोजमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र राणा ने युवा मोर्चा के संगठन विस्तार की कड़ी में वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर में युवा मोर्चा अध्यक्ष रघुराज उर्फ राघव सैनी, वार्ड नंबर 17 सुभाष नगर में युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कश्यप आर्य तथा वार्ड नंबर 26 आवास विकास में युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल शर्मा को मनोनीत किया है। साथ ही वार्ड अध्यक्षों को जल्द ही अपनी अपनी कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश भी दिया गया है । लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि सभी मोर्चों में पदाधिकारियों के शामिल होने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । शीघ्र ही सभी मोर्चों को वार्ड-वार्ड, गांव- गांव, पदाधिकारियों का चयन करके घोषित कर दिया जाएगा ।