रुड़की । स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट राजस्व व रक्षा संगठन मंत्री तथा संविधान सभा के सदस्य रहे महावीर त्यागी की जयंती के अवसर पर प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास त्यागी के द्वारा एक विचार गोष्ठी एवं कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी पीठाधीश्वर जयराम आश्रम ने कहा कि महावीर त्यागी ने देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ आजादी के आंदोलन में 11 वर्ष विभिन्न जेलों में व्यतीत किए। सविधान सभा के सदस्य के रूप में मौलिक अधिकारों को संविधान में सम्मिलित कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसे कभी नहीं भुलाया नही जा सकता। श्री त्यागी ने देहरादून बिजनौर और उत्तर पश्चिमी सहारनपुर में वर्ष 1950 से 1967 तक लगातार तीन बार सांसद रहते हुए ओएनजीसी देहरादून, आईडीपीएल ऋषिकेश, लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी, मसूरी हरिद्वार के अंदर बीएचएल की स्थापना कराकर प्रदेश की उन्नति और रोजगार के दरवाजे खोलकर क्षेत्र के लिए नए आयाम स्थापित किये है । इसका प्रदेश की जनता को सदैव स्मरण रहेगा इस अवसर पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने पुष्प वर्षा कर सभी को आशीर्वाद दिया व सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए । कार्यक्रम संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि महावीर त्यागी की राष्ट्रीय स्तर की पहचान थी,श्री त्यागी ने राजस्व और रक्षा संगठन मंत्री एवं संविधान सभा के सदस्य जैसे अनेकों महत्वपूर्ण पद पर रहकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया हम इस अवसर पर उन्हें नमन प्रणाम करते हैं । इस अवसर सफाई कर्मियों को कंबल वितरण में सहयोग करते हुए संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है इसलिए हमें समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक काम करते रहना चाहिए इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्कीराज सैनी, पूर्व राज्य मंत्री मेला राम प्रजापति, सैनी सभा के अध्यक्ष समय सिंह सैनी, डॉक्टर गजेंद्र त्यागी, पंकज चौधरी, सचिन त्यागी, तनुज त्यागी, एडवोकेट दुष्यंत त्यागी, श्याम कुमार त्यागी, वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र सैनी, प्रदीप त्यागी ,राजू सिंह, उमाकांत सैनी, प्रदीप त्यागी, एडवोकेट नरोत्तम त्यागी, मनोज शर्मा ,हार्दिक त्यागी, महेश त्यागी, सूबेदार सुशील त्यागी, राकेश त्यागी, मांगेराम अग्रवाल, नरेश चौहान, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply