लक्सर कोतवाली पुलिस ने होली और रमजान को लेकर शांति समिति के पदाधिकारियों और गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ की बैठक
लक्सर । होली और रमजान को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने रायसी पुलिस चौकी में शांति समिति के पदाधिकारियों और गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। कोतवाल राजीव रौथाण ने कहा कि त्योहार प्रेमभाव बढ़ाने के लिए होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि त्योहार मनाते हुए दोनों समुदाय एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे दूसरे के मन को किसी तरह की ठेस पहुंचे। एसएसआई मनोज गैरोला ने कहा कि अक्सर सोशल मिडिया पर झूठे और भड़काऊ मैसेज आते रहते हैं। उन्होंने अपील की है कि ऐसे किसी भी मैसेज को आगे फारवर्ड न करें। चेतावनी दी कि ऐसा करने पर यदि गड़बड़ हुई तो पुलिस मैसेज फारवर्ड करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी, एसआई कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी, प्रियंका नेगी ने भी उपयोगी जानकारी दी। बैठक में नरेंद्र कुमार, सुमित, ईश्वर चंद, राजकुमार, अनिल कुमार, सोनू, कर्णपाल, रियासत अली, प्रवीण कुमार, राजू सैनी, मोहित सनी, शरीफ अहमद, मौहम्मद उस्मान, योगेंद्र कुमार, आकिल हसन, मोहसिन, जरीफ अहमद सहित काफी लोग मौजूद रहे।