पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली, रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के सदस्यों ने नगर किनारे लगाएं 25 पौधे
रुड़की । रविवार को रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल के सदस्यों ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए क्लब अध्यक्ष सोमेन कर्मारकर के नेतृत्व में जंगल लगाओ जीवन बचाओ कार्यक्रम के तहत ग्राम मेहवड कलां में गंग नहर के किनारे सिचाई विभाग की भूमि पर 25 से ज्यादा फलदार, छायादार एवं औषधीय वृक्षों का पौधरोपन किया। जिसमें नीम, हरड, जामुन, बेहडा, रुद्राक्ष, अर्जुन, कदम, कठल, चंदन, पीपल, आंवला आदि पौधे शामिल रहे। सचिव राधेश्याम गुप्ता ने बताया की जुलाई व अगस्त माह रोटरी क्लब में पर्यावरण संरक्षणं एवं पौधा रोपण के लिए समर्पित है अतः प्रत्येक वर्ष यह प्रोग्राम किया जाता है। दीपक शर्मा एव डॉ.देवेश भिमसारिया ने कहा कि मानव ने अपने स्वार्थ हेतु प्रकृति का शोषण किया है। हज़ारों वर्षों की प्रक्रिया से जो जंगल ईश्वर ने निर्मित किये थे,उन्हें बेदर्दी से समाप्त किया है। परिणाम हमारे सामने है। अतः आज नए जंगल उगाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। इसी क्रम में तेज़ी से बढ़ने वाले जंगल लगाने हेतु, हम वनस्पति वैज्ञानिक डॉ अकीरा मियावाकि के द्वारा स्थापित विधि का प्रयोग कर रहे हैं। प्रोग्राम समन्वयक वैभव सिंह ने बताया की पौधों के रोपण के साथ साथ सभी सदस्यों ने उनके संरक्षणं की भी जिम्मेदारी ली है। प्रत्येक सदस्य ने पौधा रोपण में बडे उत्साह से बढ चढकर सहयोग किया। परियोजना कॉर्डिनेटर पीयूष गर्ग ने कहा कि पर्यावरन सुरक्षा एवं संवेर्धन मे छोटे जंगल आक्सीजन का महत्वपूर्ण स्रोत बनेंगे। इसी संदर्भ में यह पहल की गई है। मानसून का समय भी पौधा रोपण के लिए उपयुक्त है । इस अवसर पर अनिल चड्ढा, आदर्श कपानिया, दिनेश सैनी, दीप्ति कर्मारकर, रमा गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, अंजली गर्ग, कमलेश पवार, सविता सिंह, एरिका एव वर्णित आदि उपस्थित रहे।