निरंकारी मिशन द्वारा बहादराबाद में किया गया ‘वननेस वन’ परियोजना का आयोजन, स्वयं सेवकों द्वारा रोपित किए गए 80 वृक्ष

हरिद्वार । प्रकृति संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन’ परियोजना के अंतर्गत ‘मेगा वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के दिव्य मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आज जल विज्ञान अनुसन्धान केंद्र, बहादारवाद हरिद्वार में किया गया । जिसमें सैकड़ो संत निरंकारी मिशन के सेवक और अनुयायी शामिल हुए। स्वयं सेवकों द्वारा लगभग 80 वृक्ष रोपित किए गए। संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन के ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि समाज कल्याण के लिए आवश्यक इस महाअभियान में मिशन के सभी अनुयायी एवं स्वयंसेवक मिलकर लगभग 20 हजार के करीब वृक्षों को रोपित किया और आगामी वर्षो में इनकी देखभाल भी करेंगे। जिससे इनका स्वरूप ‘लघु वन’ के रूप में प्रफुल्लित हो सके। यह परियोजना उत्तराखंड के अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 600 से अधिक स्थानों पर भी उत्साहपूर्वक आयोजित की गई । जैसा कि पूर्व विदित ही है कि ‘वननेस वन’ परियोजना का आरम्भ कोरोना काल की विषम परिस्थिति में सन् 2021 में हुआ जब ऑक्सीजन की कमी ने वृक्षों के महत्व को समझाया जिसके उपरांत सतगुरू माता जी के दिव्य मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये।इन वृक्षों की समुचित देखभाल मिशन के स्वयंसेवक एवं सेवादार महात्माओं द्वारा तल्लीनतापूर्वक की गई जिसके परिणामस्वरूप वर्ष दर वर्ष निरंतर इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और अब यह संख्या बढ़कर 2.50 लाख के करीब पहुंच गई है। निसंदेह प्रकृति संरक्षण हेतु निरंकारी मिशन द्वारा इस प्रकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना एक सराहनीय कदम है जिसकी वर्तमान में नितांत आवश्यकता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *