भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रहे हैं: ममता राकेश, विधायक ने छाप्पुर शेर अफगानपुर में किया इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित छाप्पुर शेर अफगानपुर में विधायक ममता राकेश ने इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दी। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रहे हैं। कहा कि प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। ग्रामीणों ने विधायक को गांव की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान अब्दुल अज़ीज़,आबीद, धर्मेन्द्र प्रधान,चंद्रभान, राधा , सुरेन्द्र, ललित, फरमान, तालिब, भूरा प्रधान,गफाफर आदि मौजूद रहे ।