नगर पंचायत रामपुर ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, नई मंडी परिसर को बनाया साफ सुथरा
रुड़की । नगर पंचायत रामपुर की ओर से आज नई मंडी परिसर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने कहा है कि स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण है। यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक प्रमुख उपाय है। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करे। अपने मकान को साफ सुथरा रखने के साथ ही गली- मोहल्ले को साफ सुथरा बनाए रखने में नगर पंचायत के कर्मचारियों का पूरा सहयोग करे।
उन्होंने कहा कि जब हम खुद स्वच्छता पर ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से दूसरे लोग भी स्वच्छता को अपनाएंगे। कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की के अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश त्यागी ने कहा है कि हमारा परिवेश साफ-स्वच्छ रहेगा तो रोगों के फैलने का खतरा भी बहुत कम रहेगा। परिवेश को साफ-स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। अपने घर के साथ-साथ घर के आसपास को साफ-स्वच्छ रखने से वातावरण स्वच्छ व शुद्ध बनेगा। मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा है कि स्वच्छता अपनाने से ही जीवन निरोग रह सकेगा, इसे हर किसी को समझना होगा। सड़कों के किनारे पूरे-पूरे दिन कूड़े के ढेर लगे रहने से उसमें बीमारियां फैलाने वाले वैक्टीरिया सक्रिय होकर आसपास के लोगों की सेहत बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में पूरे शहर का वातावरण स्वच्छ रखने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। ,फिरोज, सादिक ,विजय, रिनू राणा, पूजा, जॉनी, मनजीत समस्त स्टाफ की भागीदारी रही। साथ ही नई मंडी में आए किसानों और दुकानदारों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और उनसे आग्रह की किया कि सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाएं रखने में सहयोग करें और अपने गली मोहल्लों में भी लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें।