रुड़की । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूड़की में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह समारोह का आयोजन 14 से 20 नवम्बर 2022 में किया गया । आज इसके समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि पुस्तकालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की किताबें उपलब्ध कराना होता है जिससे वह अच्छे से पढ़ाई कर सकें। पुस्तकालय मुफ्त में किताबे उपलब्ध कराती हैं जिससे विद्यार्थियों का बहुत फायदा होता है। अच्छी पुस्तकों के अध्ययन का तात्पर्य है श्रेष्ठ व्यक्तियों और उनके विंचारों को जानना-समझना, उनसे घनिष्ठ मित्रता स्थापित करना। उनसे अच्छा मित्र और कोई नहीं । पुस्तकालय में हजारों की संख्या में विभिन्न प्रकार की किताबें होती हैं। पढ़ने वालों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है। विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रूचि और प्रेम को बढाने के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूड़की में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह (14-20 नवम्बर) समारोह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे – निबंध लेखन, नारा लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं पुस्तक समीक्षा लेखन का आयोजन किया गया | इन प्रतियोगिताओं में
निबंध लेखन में तन्वी (8ब ) प्रथम स्थान, माही शर्मा (6 ब ) द्वितीय स्थान पर तथा नंदिनी पुंडीर (8 अ ) तृतीय स्थान पर रहे ।
नारा लेखन में राशि शर्मा (7 ब ) प्रथम स्थान पर, दीपा (6 स ) द्वितीय स्थान पर तथा लक्षित अगरवाल (6 स ) तृतीय स्थान पर रहे ।
चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में ऋषिता (7 स ) प्रथम स्थान पर, शताक्षी (7 स ) द्वितीय स्थान पर तथा पिया (6 ब ) तृतीय स्थान पर रहे ।
चित्रकला प्रतियोगिता में सीनिअर ग्रुप में इनाक्षी (10 ब) प्रथम स्थान पर, सोनिया (10 ब ) द्वितीय स्थान पर तथा प्रियांशी (10 ब) तृतीय स्थान पर रहे ।
बुक मार्क बनाने की प्रतियोगिता में सोनिका (8 स ) प्रथम स्थान पर, स्मृति (8 ब ) द्वितीय स्थान पर तथा आदित्य(7 स ) तृतीय स्थान पर रहे ।
पुस्तक समीक्षा लेखन में सीनिअर ग्रुप में हंसिका चौधरी (9 अ ) प्रथम स्थान पर, पारुल सिंह (10 अ ) द्वितीय स्थान पर तथा अब्दुल अज़ीम (12 अ )तृतीय स्थान पर रहे।
पुस्तक समीक्षा लेखन में जूनियर ग्रुप में अनुष्का चौधरी (7 अ ) प्रथम स्थान पर, शताक्षी चौहान (7 स ) द्वितीय स्थान पर तथा मुकुल (7 अ )तृतीय स्थान पर रहे ।
प्राथमिक विभाग से चित्रकला प्रतियोगिता में रुचिता (4 स ) प्रथम, दीक्षा (4 अ ) द्वितीय स्थान पर तथा तेजस्वी (4 स ) तृतीय स्थान पर रहे | बुक मार्क मेकिंग में प्रज्ञा (1 ब ) प्रथम स्थान पर, तरुण (1 ब ) द्वितीय स्थान पर तथा अदीना (2 अ ) तृतीय स्थान पर रहे ।विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये चित्र, नारा, बुक मार्क, इत्यादि की प्रदर्शनी पुस्तकालय में आयोजित की गयी। पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमारी ने कहा कि पुस्तकालय एक बहुत महत्वपूर्ण संसाधन स्रोत है। ऐसी बहुत सी पुस्तकें होती हैं जो बहुत महंगी और दुर्लभ होती हैं। हर व्यक्ति उसे नहीं खरीद सकता। इस तरह की पुस्तकें हमें पुस्तकालय में आसानी से मिल जाती है। अतः ऐसे आयोजन का उद्येश्य विद्यार्थियों में पढने की आदत को विकसित करना है | इसलिए विद्यार्थियों को विद्यालय समय से ही पुस्तकालय की अच्छी आदत डालनी चाहिए |इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक ओमबीर सिंह तथा कला शिक्षिका गुलशन खान भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply