आगामी दस नवंबर तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और निश्चित ही त्योहारों के बाद चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे, रुड़की में एक जिम एवं स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कही यह बात
रुड़की । आगामी दस नवंबर तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और निश्चित ही त्योहारों के बाद चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। यह बात शहरी विकास मंत्री ने रुड़की में एक जिम एवं स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद कही। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने रुड़की के रामनगर में एक स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा जिम खोला गया हैं, जिससे हर युवा, महिलाओं और पुरुषों को तनाव मुक्त रहने का बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। 10 नवंबर तक निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। तब निकाय चुनाव को कराने की स्थिति में होंगे। उससे पहले निकाय चुनाव की प्रकिया को पूरा किया जा रहा है। त्योहारों के बाद निश्चित ही निकाय चुनाव राज्य में कराए जाएंगे। कॉम्प्लेक्स संचालक तन्नू जनवाणी ने बताया कि यहां खेल, स्विमिंग पुल और जिम आदि की सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। इस अवसर पर वेद जनवाणी, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,भाजयुमो प्रदेश मंत्री सागर गोयल, संजय अरोड़ा, अभिषेक चंद्रा, नितिन तनेजा, डा. सौरभ गुप्ता, अमन गोयल, संजय कश्यप, पंकज सतीजा, गौरव तनेजा आदि मौजूद रहे।