हरिद्वार में अब अलग ड्रेस कोड में दिखेगी चीता पुलिस, एससएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, आमजन की समस्याओं के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

हरिद्वार । अब चीता पुलिस अलग ड्रेस में दिखाई देगी। उन्हें अधिक जवाबदेही बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई है। एससएसपी अजय सिंह ने चीता पुलिस को शहर के अलग-अलग थाने कोतवाली के लिए रवाना करते हुए आमजन की समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए हैं। सोमवार सुबह चंद्राचार्य चौक पर एसएसपी अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर चीता पुलिसकर्मियेां को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीता पुलिस का कानून व्यवस्था से लेकर अपराध नियंत्रण में अहम रोल होता है। आमजन की शिकायत के बाद चीता पुलिस ही सबसे पहले उसकी समस्या के समाधान के लिए पहुंचती है। उन्होंने कहा कि तीन माह के परीक्षण के दौरान चीता पुलिसकर्मियों को अधिक जवाबदेही बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। एसएसपी ने कहा कि चीता पुलिस की अलग पहचान के लिए उसकी वर्दी में परिवर्तन किया गया है, जिससे की आमजन चीता पुलिस की पहचान आसानी से कर सके। एसएसपी ने चीता पुलिस को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं, जिसका सदुपयोग वे अपनी ड्यूटी के दौरान कर सकेंगे। एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि चीता पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए आमजन की सेवा में जुट जाएं। इस दौरान प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *