फेरुपुर गाँव में गुलदार की चहलकदमी से दहशत, गुलदार की पूरी हरकत गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, वनप्रभाग की टीम को गश्त के आदेश जारी
पथरी । पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर के नजदीक खेतों में बनाई गई एक गोशाला में गुलदार की दस्तक से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि गोशाला में मौजूद पशुओं पर गुलदार ने हमला नहीं किया। गुलदार के आने पर चौकीदार ने उसे भगा दिया।
मामले में गोशाला स्वामी ने वनप्रभाग को इसकी सूचना दे दी है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। ग्राम फेरुपुर निवासी शुभम सैनी ने सीताराम नाम से गांव के नजदीक खेतों में गोशाला बनाई हुई है। गोशाला में कई गाय बंधी है, उनकी देखरेख के लिये पशु पालक को भी रखा हुआ है। सोमवार रात गुलदार ने गोशाला के पास पहुंचा तो उसे देख पशु बितक गए। इसी बीच चौकीदार की नींद खुली तो उसने गुलदार को देखा। उसके शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया।
गोशाला स्वामी शुभम सैनी ने वनप्रभाग को घटना की जानकारी दी। गुलदार की पूरी हरकत गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वनक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया फिलहाल वनप्रभाग की टीम को गश्त के आदेश जारी किया है। जांच के बाद पिंजरे को लगाया जाएगा।