पथरी पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 11.4 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू और नकदी बरामद
पथरी । नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11.4 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू और नकदी बरामद हुई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये पुलिस द्वारा जनपद में मादक पदार्थाे की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को पथरी पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाते हुए जान आलम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द को स्मैक समेत दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ बहादराबाद थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज है। पुलिस टीम में एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल अजीत तोमर व सुशील कुमार शामिल रहे।