पथरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, 10.2 ग्राम स्मैक और 1100 रुपये बरामद
पथरी। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नसीरपुर कलां निवासी एक युवक के स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10.2 ग्राम स्मैक और 1100 रुपये बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र मुन्ना हसन बताया। आरोपी के खिलाफ एसडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा दिया गया।