ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया
हरिद्वार / ज्वालापुर । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई थी।
परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोर्ट में दिए बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।