उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को होगा
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 के अंतर्गत अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का आयोजन 27 जुलाई रविवार को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी 11 जुलाई से आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।