विश्व पर्यावरण दिवस पर क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में पौधारोपण किया गया, कहा प्रकृति के बचाव और संरक्षण के लिए पौधारोपण जरुरी, पर्यावरण शुद्ध रखना सबकी जिम्मेदारी

रुड़की । क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग रुड़की में विश्व पर्यावरण दिवस व्रक्षारोपन कर मनाया गया , कार्यक्रम में उपस्थित क्वाड्रा संस्थान सचिव डॉ रकम सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर क्वाड्रा कैंपस में वृक्षारोपण किया और कहा कि पेड़ पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय पर्यावरण का संरक्षण हम सब के सामूहिक जिम्मेदारी है पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है , धरती पर पेड़ों ओर पौधों के अस्तित्त्व के बिना प्राणियों का अस्त्तिव सम्भव नही है , प्रकृति के बचाव और संरक्षण के लिये पेड़ लगाना ओर पेड़ो का संरक्षण जरूरी है आज हर तरफ ऑक्सीजन की कमी होने से त्राहि त्राहि मची हुई है, और व्यक्ति आक्सीजन के सिलेंडर लेने में परेशान है यदि समय रहते हमने पेड़ ना लगाए और लगे हुये पेड़ो का संरक्षण नही किया तो वो दिन देखने को मिल सकता है जब व्यक्ति की पीठ के पीछे ही आक्सीजन सिलेंडर बंधा होगा आज जो हम बड़े पेड़ देखते है जिनसे हमे आक्सीजन ओर छाया , फल मिलते है यह सब हमे हमारे पूर्वजों से विरासत में मीले है, हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी आने वाली पीढ़ी के लिये इस विरासत को बढ़ाकर दे और प्रकृति पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे । कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह, अशोक कुमार यथार्थ तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार, संजय सैनी, ख्याति शर्मा, ममता पुंडीर, विनीता रानी, स्वेता, आशीष देशवाल, सुनील आदि उपस्थित रहे ।
